ENG-W vs IND-W 2nd ODI: Record broken by Harmanpreet Kaur's century empowers India to win series

 ENG-W vs IND-W 2nd ODI: Record broken by Harmanpreet Kaur's century empowers India to win series



Ind W vs Eng W: 23 साल बाद भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत की कप्तानी में इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज


कैंटबरी, एजेंसी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 143) के शतक और हरलीन देओल (58) के अर्धशतक की मदद से भारत ने बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की और वनडे सीरीज जीत ली। इससे पहले भारतीय टीम ने 1999 में इंग्लैंड से वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

हरमनप्रीत कौर ने बनाए नाबाद 143 रन, रेणुका सिंह के 4 विकेट

हरमनप्रीत कौर के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। हरलीन ने 72 गेंद खेलीं जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए डैनी वाइट (65) ने सर्वाधिक रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह (4/57) ने सर्वाधिक विकेट लिए। 


भारत की तरफ से इस वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना ने 40 रन की पारी खेली और वो इस दौरान भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली महिला बल्लेबाजी भी बनीं और मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 8 रन, पूजा वस्त्रकार ने 18 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल वाट ने सबसे बड़ी पारी खेली और 58 गेंदों पर 61 रन बनाए। इसके अलावा ऐलिस कैप्सी ने 39 रन जबकि खुद कप्तान एमी जोन्स ने भी टीम के लिए 39 रन बनाए, लेकिन ये उनकी जीत के लिए काफी नहीं रही। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 44.2 ओवर में भारतीय गेंदबाजों के सामने 245 रन पर ही सिमट गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post