Liger on Disney+Hotstar: Vijay Deverakonda-Ananya Panday starrer now streaming on OTT, know how to watch

 

Liger on Disney+Hotstar: Vijay Deverakonda-Ananya Panday starrer now streaming on OTT, know how to watch

Liger On Ott: नुकसान की भरपाई करने के लिए मेकर्स ने लिया ओटीटी का सहारा, जानें कब और कहां देख सकेंगे 'लाइगर'





















































तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थी क्योंकि पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म जहां एक तरफ विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे, वहीं अनन्या साउथ में अपने करियर की शुरुआत कर रही थी। लेकिन 25 अगस्त को सिनेमाघरों रिलीज हुई इस फिल्म को देख दर्शकों को निराशा हाथ लगी और इसका नतीजा यह हुआ कि 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' अब जल्द ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली यह फिल्म आज यानी 22 सिंतबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'डिज्नी+ हॉटस्टार' पर रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों की तरह ही 'लाइगर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी चार भाषाओं में रिलीज हो रही है, जिसमें हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषाएं शामिल हैं। 
इस एक्शन पैक्ड फिल्म से जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी, वहीं अनन्या ने इस से साउथ में कदम रखा था। विजय फिल्म में हकलाने वाले एक बॉक्सर भूमिका में हैं और अनन्या उनकी लवर के रूप में नजर आ रही हैं। पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म देश-विदेश में तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई थी। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है।
'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी। 25 अगस्त को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा अपनी लागत का 50 फीसदी तक नहीं कमा पाई है। 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स रिलीज से पहले लाइगर के तेलुगू संस्करण से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें लगाए बैठे थे। लेकिन, विजय देवरकोंडा की फिल्म न केवल नार्थ में बल्कि साउथ में भी फ्लॉप हुई थी। यही कारण था कि पूरे भारत में करण जौहर निर्मित इस फिल्म के 90 फीसदी से अधिक शो रद्द कर दिए गए थे। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद इसका बिजनेस गिरता चला गया था। 'लाइगर' में विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फिल्म में माइक टायसन कैमियो भी करते दिखाई देंगे।  
TRP Week 37: टीआरपी लिस्ट में बरकरार अनुपमा की बादशाहत, इमली के सामने फिर पस्त हुआ ये रिश्ता क्या कहताला है


Post a Comment

Previous Post Next Post