UP News: दीपदान के लिए उमड़ेगा सैलाब, चार पहिया वाहन होंगे प्रतिबंधित, आज से पुलिस प्रशासन की होगी परीक्षा

पौराणिक और ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का सबसे महत्वपूर्ण दीपदान पर्व सोमवार को (आज) मनाया जाएगा। इस मौके पर उमड़ने वाली भीड़ से हाईवे समेत संपर्क मार्गों को जाममुक्त रखने के लिए बनाई गई पुलिस प्रशासन की रणनीति की अग्नि परीक्षा भी होगी। 

सार

मंगलवार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान होगा। दीपदान पर्व पर साल में दिवंगत होने वालों की आत्मा की शांति के लिए उनके परिजन गंगा में दीपदान करेंगे।

घाट पर दीपदान
घाट पर दीपदान - फोटो : अमर उजाला
Current Time 0:52
Duration 2:20
Loaded79.48%

विस्तार

पौराणिक और ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का सबसे महत्वपूर्ण दीपदान पर्व सोमवार को (आज) मनाया जाएगा। इस मौके पर उमड़ने वाली भीड़ से हाईवे समेत संपर्क मार्गों को जाममुक्त रखने के लिए बनाई गई पुलिस प्रशासन की रणनीति की अग्नि परीक्षा भी होगी। मेले में चार पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। पार्किंग के लिए 16 स्थान निर्धारित किए गए हैं। 



मंगलवार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान होगा। दीपदान पर्व पर साल में दिवंगत होने वालों की आत्मा की शांति के लिए उनके परिजन गंगा में दीपदान करेंगे। दीपदान करने के उपरांत अधिकांश भक्त मेले से वापस होने लगते हैं, जबकि रात में होने वाले पूर्णिमा स्नान में डुबकी लगाने वालों की आमद काफी बढ़ जाती है।


जिसके चलते दोनों तरफ से आवागमन होने पर नेशनल हाईवे, मेरठ और दिल्ली रोड समेत संपर्क रास्तों पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। पुलिस प्रशासन ने इस बार अपना सारा ध्यान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखने के साथ ही रास्तों को जाममुक्त रखने पर लगाया है, जिसकी सोमवार को अग्नि परीक्षा होनी है।

मेला स्थल पर बनाई गई 16 पार्किंग
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दीपदान पर्व पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में सोमवार को चार पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है। जिनके लिए मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 16 पार्किंग बनाई गईं हैं। मेला ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में चार पहिया वाहन मेला क्षेत्र में दाखिल न हों। इसके अलावा मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं को अल्लाबख्शपुर रोड होते हुए हाईवे पर और मेरठ की तरफ जाने वाले लोगों को शाहपुर होते हुए निकाला जाएगा। जिससे जाम की स्थिति न बन सके। हाईवे समेत सभी संपर्क मार्गों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post