कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूल बस के परखच्चे उड़े

 

कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूल बस के परखच्चे उड़े

शामली मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित गांव फतेहपुर के पास सड़क हादसे के  क्षतिग्रस्त स्कूल बस व ट्रक।
शामली मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित गांव फतेहपुर के पास सड़क हादसे के क्षतिग्रस्त स्कूल बस व ट्रक। - फोटो : SHAMLI
कोहरे में ट्रक की टक्कर से स्कूल बस के परखच्चे उड़े

शामली, बाबरी। पानीपत खटीमा हाईवे पर फतेहपुर गांव के सामने बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक की टक्कर से स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त स्कूल बस में बच्चे नहीं थे।
बंतीखेड़ा संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल की बस के चालक पीरसपाल और परिचालक पंकज शर्मा निवासी खेड़ी बैरागी बृहस्पतिवार सुबह बच्चों और स्टाफ को ले जाने के लिए सुबह करीब 7:30 बजे बस लेकर जा रहे थे। फतेहपुर लिंक मार्ग से हाईवे पर चढ़ते ही शामली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और चालक-परिचालक गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक-परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पीरसपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है।

स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत की सूचना पर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। बस में बच्चे सवार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। परिचालक ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post