मसावी में गोकशी, तनाव

थानाभवन। थानाभवन क्षेत्र के गांव मसावी में मांस सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी मौके से दीवार फांदकर फरार हो गया। मौके से बरामद मांस को गड्ढे में दबा दिया गया। वहीं, गोकशी के उपकरण जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उधर, पशु चिकित्सक की प्रारंभिक जांच में उसके गोमांस होने की पुष्टि हुई है। पशुओं के अवैध कटान के कारण तनाव का माहौल है।


पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने गांव मसावी में मुस्तकीम पुत्र हबीब के मकान पर छापा मारा। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुस्तकीम पुत्र हबीब और उसका साथी गुलफाम पुत्र नसीर पशुओं का कटान करके मांस बेच रहा था। गांव का ही ताहिर पुत्र लियाकत अपने सहारनपुर के मवींकला निवासी एक रिश्तेदार इकबाल पुत्र आबाद राव के साथ मांस खरीदने के लिए आया हुआ था। पुलिस के छापामारी के दौरान आरोपी गुलफाम मकान की दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुस्तकीम, इकबाल और ताहिर को हिरासत में ले लिया।


 मौके से बरामद मांस की पशु चिकित्सक से जांच कराई, तो प्रारंभिक जांच में उसके गोमांस होने की पुष्टि हुई। मौके से बरामद 26 किलोग्राम गोमांस को गड्ढे में दबवा दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्तकीम ने बताया कि वह और उसका साथी गुलफाम गांव के जंगल में गोकशी करके मांस को घर लाकर बेचते हैं। 

शनिवार को भी लगभग 50 किलो मांस लाया गया था, जिसमें 25 किलो मांस बेच दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। छापामारी में चौकी प्रभारी कादरगढ़ एसआई अविनाश, योगेश, गौरव, पिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post